Wednesday, December 24, 2025
HomeUncategorizedसमस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश

समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के दिए निर्देश

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

मुख्य विकास अधिकारी  ओजस्वी राज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बंधु की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। 
        बैठक में महिला जिला अस्पताल रोड पर सुलभ शौचालय के निर्माण के प्रकरण पर अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार ने बताया कि सुलभ शौचालय के निर्माण के लिए टेंडर पूर्ण हो चुका है। एक माह के अंदर शौचालय निर्माण का कार्य पूर्ण करा दिया जाएगा। बैठक में श्री अरविंद गांधी ने अवगत कराया कि केवरा बाजार में रोड पर ही मार्केट लगने के कारण पूरे दिन जाम की स्थिति बनी रहती है,जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को कृषि विभाग के अधिकारियों से समन्वय कर मार्केट को शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। बैठक में सुखपुरा मेन मार्केट में चौराहा से पानी टंकी तक के बीच में एक शौचालय निर्माण के प्रकरण पर खण्ड विकास अधिकारी ने बताया गया कि डाकघर के पास बने शौचालय के मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा। 
       बैठक में मंजय सिंह ने अवगत कराया कि सुखपुरा चौराहे से पानी टंकी तक दुकान के सामने पानी लग जाता है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त,राज्यकर को संबंधित विभाग को नाली निर्माण के लिए पत्र-प्रेषित करने के निर्देश दिए। बैठक में अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि जगन्नाथ चौधरी मूर्ति के दाहिने तरफ वाले मार्ग पर काफी दिनों से बांस के सहारे विद्युत की लाइन चलाई जा रही है, जिससे जान-माल का खतरा है, के प्रकरण पर अधिशासी अभियंता, विद्युत ने बताया कि शासन को प्राक्कलन तैयार कर भेज दिया गया है, शासन द्वारा वित्तीय एवं तकनीकी अनुमोदन के उपरांत कार्य करा दिया जाएगा। बैठक में बताया गया कि नगर पंचायत बेल्थरा रोड वार्ड नंबर-3 चंदावाली गली पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त राज्यकर को उप जिलाधिकारी,बेल्थरा रोड को पत्र-प्रेषित करने के निर्देश दिए।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments