
सादुल्लानगर/बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा)।गुरुवार को इलाके में गर्मी ने दशकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अप्रैल महीने में ही लू के तेज थपेड़ों ने लोगों को दिन के समय घरों में कैद कर दिया। आसमान से बरसती आग जैसी धूप के चलते सड़कों पर कर्फ्यू जैसा सन्नाटा छा गया। बुजुर्गों ने बताया कि उन्होंने वर्षों बाद ऐसी झुलसाती गर्मी देखी है।
सुबह से ही तेज गर्म हवाओं ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया था। दोपहर होते-होते हालात और भी बदतर हो गए। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया, जिससे इंसान तो दूर, पशु-पक्षी भी बेहाल नजर आए। लोग गर्मी से बचने के लिए छांव और पानी की तलाश में भटकते दिखे।
कस्बा निवासी राधेश्याम, विष्णु गुप्ता, विपिन, राजेश, मुन्नीलाल, नंदकिशोर, सूरज, अनूप और गोपाल आदि ने बताया कि दशकों बाद अप्रैल में ऐसी भीषण गर्मी देखने को मिली है। उन्होंने कहा कि दोपहर के समय सड़कों पर जिस तरह सन्नाटा पसरा रहा, वह किसी लाकडाउन या कर्फ्यू से कम नहीं था।
स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज धूप से बचें, दिन के समय घरों से अनावश्यक बाहर न निकलें और खूब पानी पिएं।
