July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खलीलाबाद की बेटी अदिति ने रचा इतिहास, यूपीएससी में 97वीं रैंक

संत कबीर नगर /नवनीत मिश्र(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय खलीलाबाद की रहने वाली अदिति छापड़िया ने संघ लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा में 97वीं रैंक प्राप्त कर पूरे देश में जिले का नाम रोशन करने के साथ ही घर परिवार का भी मान बढ़ाया है। अदिति की इस उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है।
अदिति की इस सफलता से उनके पिता आशीष छापड़िया (मिक्की) और पूरे परिवार को गर्व महसूस हो रहा है। अदिति की मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है।
अदिति की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी है। अदिति की इस सफलता से अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत करेंगे।