July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

योगीराज में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त- बृजलाल भारती

सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमेटी की बैठक सलेमपुर माकपा कार्यालय पर कामरेड सतीश कुमार के अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को राज्य सचिव मंडल के सदस्य जिला कमेटी के इंचार्ज कामरेड बृजलाल भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर योगीराज में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है दलितों अल्पसंख्यकों व महिलाओं पर दमन अत्याचार चरम सीमा पर है देवरिया जनपद के अंदर भी कमजोर वर्ग के लोगों पर हमले बढ़ रहे हैं रोज ना रोज किसी न किसी की हत्या व रेप अपहरण की घटनाएं की बाढ़ सी आ गई है माकपा इन मुद्दों को लेकर के 2 मई से 8 मई तक बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर जनता में अभियान चलाएगी और उत्पीड़न नहीं रुक तो प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया जाएगा बैठक में सिरौली थाना क्षेत्र के अंदर सुमैईपार गांव के निवासी रामसूरत चौहान की हत्या पर अभी तक नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने के प्रकरण को भी उठाया गया तथा पुलिस अधीक्षक से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की गई अन्यथा माकपा प्रदर्शन करेगी बैठक को जिला मंत्री जयप्रकाश यादव ने भी संबोधित किया । बैठक में किसान ,खेत मजदूर , बेरोजगारी महंगाई के मुद्दा पर भी चर्चा हुई तथा पार्टी के सभी इकाइयों से अपील किया गया कि जन्म मुद्दों पर जन संघर्ष की तैयारी करें बैठक में पार्टी इकाइयों मजबूत करने तथा 15 मई को किसानों के जिला प्रदर्शन व 20 मई को मजदूर हड़ताल को समर्थन देने का निर्णय लिया गया बैठक में कामरेड साधु शरण कामरेड हरिवंश प्रसाद ,रामनिवास यादव, कामरेड बलिंदर मौर्य ,कामरेड गंगा देवी ,कामरेड प्रेमचंद यादव उपस्थित रहे ।