December 22, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गो तस्करी व अवैध शराब के खिलाफ से सांसद ने एसपी को लिखा पत्र


सिकन्दरपुर/बलिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र में बिक रही अवैध शराब और गो तस्करी को लेकर सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने एसपी राजकरन नय्यर को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से सांसद ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में जनसम्पर्क के दौरान मालदह चौकी इंचार्ज न सिर्फ सरकार की मंशा के विरुद्ध कार्य कर रहे हैं अपितु जमकर धनउगाही और पीड़ितों को उत्पीड़ित भी कर रहे हैं। यही नही सांसद ने इलाके के डूहा विहरा, सिसोटार, लिलकर और कठौड़ा में अवैध कच्ची शराब बनाने और बेचने का भी जिक्र किया है। साथ ही खरीद घाट से की जा रही गो वंशियों की तस्करी को रेखांकित करते हुए उक्त धंधों को बंद कराने और इसके संरक्षणदाताओं पर उचित कार्रवाई करने को कहा है। उधर सांसद का पत्र इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का कहना है कि नदी के तटीय इलाकों में हो रही कच्ची शराब की बिक्री और गोतस्करी की बात सांसद तक पहुंच ही गई। देखना है जिला प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करता है।
उधर भाजपा नेता अखिलेश सिंह गुड्डू ने एसपी को शुक्रवार को एसपी को पत्र सौंपा और कठौड़ा घाट में पुलिस के मिली भगत से हो पशु तस्करी एवं अवैध कच्ची शराब का धन्धा बन्द कराने को कहा। पत्रक में उल्लेख किया है कि ग्राम सभा जमुई के बालू ठेकेदार के ऑफिस से 100 मीटर पूर्व लगभग 5 बिघे अमरूद के बागीचे में पीकअप और मैजिक गाड़ी के द्वारा हर सोमवार को लाकर बागिचे में बांध दिया जाता है और सोमवार व मंगलवार की रात को नाव के सहारे बिहार प्रांत को भेज दिया जाता है। वहीं डूहा बिहरा में भारी मात्रा में अवैध कच्ची शराब बनाकर गैलन में बाईक द्वारा गाँव सप्लाई की जाती है। उक्त दोनों कार्य मे इलाकाई पुलिस का सहयोग प्राप्त है।