Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबंदर के काटने से बुजुर्ग घायल, जिम्मेदार मौन

बंदर के काटने से बुजुर्ग घायल, जिम्मेदार मौन

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बैजनाथपुर कला में बीती रात एक काले रंग का बंदर छत पर सो रहे बुजुर्ग को मारकर घायल कर दिया। बुजुर्ग के शोर मचाने पर परिजनों द्वारा मौके पर पहुंच कर शोर मचाया गया । बंदर शोर सुनकर घटना स्थल से गांव की तरफ भग गया।परिजनों ने घायल बुजुर्ग को निजी साधन से उपचार के लिए जिला अस्पताल महराजगंज में भर्ती कराया। जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने घर भेज दिया। प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम पंचायत बैजनाथपुर कला निवासी रमाकांत राजभर पुत्र पथरदेव उम्र 60 वर्ष रोजाना की तरह भोजन करने के बाद छत पर सो रहे थे। लगभग दो बजे रात में काले रंग का बंदर छत पर पहुंच गया और रमाकांत के सिर में काटकर घायल कर दिया। रमाकांत के शोर मचाने पर परिजनों सहित अगल बगल के तमाम लोग जुट गए और हाथ में लाठी डंडा लेकर शोर मचाया।ग्रामीणों को देखकर बंदर घटना स्थल से गांव में की तरफ भग गया।परिजनों ने घायल रमाकांत को खून से लतपथ देख निजी साधन से उपचार के लिए जिला अस्पताल महराजगंज में भर्ती कराया जहां उपचार के बाद चिकित्सकों ने घायल बुजुर्ग को घर भेज दिया। बताते चले कि बंदर 15 दिनों से गांव में आया है और आधा दर्जन लोगों को काटकर घायल कर दिया है। चार दिनों पूर्व योगेंद्र पुत्र असर्फी को काटकर घायल कर दिया था।जिला अस्पताल में चार दिनों तक इनका इलाज चलता रहा। लेकिन सम्बंधित जिम्मेदार मौन है ।
इस सम्बन्ध में प्रभागीय वनाधिकारी निरंजन सुर्वे से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है मौके पर वनकर्मियों को भेजकर बंदर को पकड़ कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments