
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी छापर पटखौली सिरसिया मार्ग पर पुलिया के समीप गेहूं के खेत एक ट्राली बैग में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।मृतक के सिर पर धारदार हथियार के चोट का निशान था।सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैग के चोरो ओर बैरिकेटिंग कर,घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी।उधर सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर,अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार वर्मा,सीओ सिटी संजय कुमार रेड्डी घटना स्थल पर पहुंच कर शव की शिनाख्त कराने एवं मामले की तहकीकात करने में जुट गए।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के पकड़ी छापर पटखौली सिरसिया मार्ग पर पुलिया के समीप गेहूं के खेत में रविवार को कटाई कराने पहुंचे पटखौली के किसान ने बगल के खेत में संदिग्ध परिस्थितियों में एक ट्राली बैग देखा।उन्होंने संदेह होने पर उसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और शंका होने के कारण बैग के चोरो ओर बैरिकेटिंग कर।मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।उधर सूचना मिलते ही घटना स्थल अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी मौके पर पहुंचे गए। तत्पश्चात बैग को खोला गया तो उसमें किसी अज्ञात व्यक्ति का शव मिला।व्यक्ति के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार,शरीर पर काला टी शर्ट,लोवर पहना हुआ था।शव ट्राली बैग में रख,बैग के ऊपर से चादर लपेटा गया था।घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई।जहां मौके पर लोगो की भारी भीड़ जुट गई।लेकिन शव का शिनाख्त नहीं हो सका।वही सूचना पर पहुंची जांच के लिए एसओजी टीम समेत डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने भी जायजा लिया।उधर कुछ ही देर में घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर भी पहुंच कर घटना की तहकीकात करने में जुट गए।


 
                                    