July 13, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डाकघरों से हो रही पार्सलों में छेड़-छाड़ करके सम्मानों की चोरी

पोर्टल पर दर्ज कराया शिकायत, महराजगंज मुख्य डाकघर का मामला

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। भारत सरकार द्वारा संचालित डाकघरों को बेहतर बनाने के लिए केन्द्र सरकार ने उत्तम व्यवस्था किया है। पुराने डाकघरों का कायाकल्प करके नया व्यवस्था स्थापित करने का काम किया है। रिक्त पदों पर नियुक्ति करके उन्हें सुचारू रूप से संचालित करने का काम किया है, लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों के कारण डाक विभाग बदनाम साबित हो रहा है। ऐसा ही एक मामला जिले के ग्राम पंचायत बागापार का है जो उप डाकघर चौक से संबंधित है। मामला सऊदी अरब से आने वाले पार्सल का है जो भारत से जाकर सऊदी अरब में कमाने वाले मजदूर द्वारा भेजे गए पार्सल में छेड़-छाड़ करके उनके सामानों को निकाल कर चोरी से संबंधित है ।
प्राप्त समाचार के अनुसार उप डाकघर चौक बाजार अंतर्गत ग्राम बागापार निवासी सलामुद्दीन का है। 19 अप्रैल को मुख्य डाकघर महराजगंज से फोन आया कि आपका पार्सल आया है। जिसको लेने के लिए महराजगंज प्रमुख डाक घर पहुंचा तो देखा कि सऊदी अरब में पे करने के बाद टैक्स के नाम पर इस पार्सल को पाने के लिए 6512रुपये देय करके ही समान प्राप्त किया जा सकता है। लेकिन पार्सल में छेड़-छाड़ करके उनके सामानों को निकाल कर चोरी का मामला देख दंग रह गया। बागापार निवासी सलामुद्दीन ने इसकी शिकायत केन्द्रीय पोर्टल पर आनलाइन संख्या 20250030801 के माध्यम से प्रधानमंत्री से करते हुए कहा कि हमारे रिश्तेदार सऊदी अरब में कमाने गए हैं। उन्होंने वहां से डाक विभाग द्वारा हमारे पास दो पार्सल भेजे थे। जिसका वजन 30 किलो और 20 किलोग्राम था। इस पार्सल का पुरा पेमेंट सऊदी अरब में पे कर दिया गया था जो पार्सल आर्टिकल नम्बर CEO34776155SA और,CEO34776147SA है। लेकिन प्रधान डाकघर महराजगंज में सऊदी अरब में पे करने के बाद टैक्स के नाम पर इस पार्सल को पाने के लिए 6512रुपये देय करना पड़ा। दुर्भाग्य यह रहा कि भारत सरकार द्वारा संचालित इस डाकघरों में ऐसे कृत्य को देख कर हम सब हैरान हो गये। पुरी तरह से पैकिंग समान का छेड़-छाड़ करके समान में चोरी किया गया था, तथा पैकिंग को फाड़ा गया था।यह सुविधा डाकघर को किसने प्रदान किया।यह बात समझ से परे है।जब इस पर स्थानीय इंस्पेक्टर सोने लाल पटेल से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि यह हमारे यहां नहीं हुआ है। आगे की बात हम नहीं जानते हैं। उन्होंने सरकारी गाड़ी द्वारा बाहर से समान का वजन तोल कराया तो एक पार्सल का वजन 30 किलो ठीक निकला दुसरे पार्सल का वजन तोल 20 किलोग्राम में 18 किलो 200ग्राम हुआ। जिसमें एक किलो आठ सौ ग्राम कम निकला था । ऐसे में डाकघर के अधिकारियों के कहने पर समान रिसीव किया गया। सलामुद्दीन ने कहा कि हमने उच्च स्तरीय जांच व उक्त विषय पर खुलासा करने तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग किया है। लेकिन अब लोगों को इस घटना से सावधान होना चाहिए।