Saturday, December 27, 2025
HomeUncategorizedदेसी तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

देसी तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
बघौचघाट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मलवाबर मुस टोलिया के समीप से एक अभियुक्त को देसी तमंचा व कारतूस के साथ दबोचा लिया।दबोचे गए अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को उप निरीक्षक रंजय कुमार एवं उप निरीक्षक मो एजाज सिद्दीकी मय हमराह कांस्टेबल सुभाष यादव एवं दीपक यादव के साथ देखभाल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक व्यक्ति
मलवाबर मुस टोलिया के समीप अवैध असलहे के साथ किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।मुखबिर खास की सूचना पर यकीन कर उप निरीक्षक रंजय कुमार एवं उप निरीक्षक मो एजाज सिद्दीकी अपने हमराहियों के साथ मलवाबर मुस टोलिया पहुंचे।पुलिस को आते देख उक्त व्यक्ति भागने लगा।पुलिसकर्मियों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया।पुलिस के पूछताछ में उसने अपना नाम पता अमर यादव 21 वर्ष पुत्र स्व शिवशरण यादव निवासी चईयापुर थाना कटेया जिला गोपालगंज बिहार बताया।तलाशी में उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर एवं कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध आर्म एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments