
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। विकास खंड बैतालपुर अन्तर्गत ग्राम बलटिकरा में अस्थाई निराश्रित गौआश्रय स्थल की स्थापना किया गया, जिसमें लावारिस गोवंशीय पशुओं का पालन पोषण किया जाता है। पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी ने विकास खंड के आम जनमानस एवं समाज सेवियों से अपील किया कि इस समय निराश्रित गोआश्रय के लिए अतिरिक्त भूसा की व्यवस्था किया जा रहा है, जिससे वर्ष भर पशुओं का भरण-पोषण आसानी से हो सके। जो भी व्यक्ति, ग्राम पंचायत एवं संस्थाएं स्वेच्छा से भूसा दान करना चाहते हैं वो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भोलू राय एवं ग्राम पंचायत सचिव नन्हे सिंह से सम्पर्क कर अपना योगदान कर सकता है। इस समय प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित पशुओं के भरण-पोषण हेतु 50 रुपए प्रति पशु एक दिन के निर्धारित दर से भुगतान किया जाता है। दान में मिले अतिरिक्त भूसा,चारा एवं धनराशि का उपयोग भी इन पशुओं के भरण-पोषण में किया जाता है।
More Stories
बेचू साथ पोखरे के पास बने विवाह भवन से हजारों की चोरी
सपा की मासिक बैठक में संगठन को मजबूत करने का दिया जोर
संपूर्ण समाधान दिवस: 121 शिकायतों में 9 का निस्तारण, 6 टीमें मौके पर भेजी गई