April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

बाईक सवारों के आमने-सामने टक्कर से महिला समेत पांच लोग घायल

बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
तरकुलवा थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर चौराहे पर दो बाइकों के आमने-सामने टक्कर में महिला समेत पांच लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तरकुलवा भिजवाया।
जनपद देवरिया के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकुंदपुर गांव के रहने वाले समीर अंसारी एवं आशिक अपने बाइक से तरकुलवा की ओर जा रहे थे।उसी दौरान कुशीनगर जनपद के बंधु छपरा गांव निवासी महेंद्र प्रसाद ,सागर प्रसाद एवं रीता देवी एक बाइक पर सवार होकर अपने रिश्तेदार के घर तरकुलवा थाना के कंचनपुर गांव आ रहे थे।अभी वह कंचनपुर चौराहे के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से आमने-सामने टक्कर हो गई।घटना में महिला समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर पहुंचे आस पास के लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी तरकुलवा भिजवाया।थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि घटना की सूचना मिली है घायलों का इलाज सीएचसी तरकुलवा में चल रही है।