April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पारधी समुदाय का एक शिष्टमंडल उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को दिया ज्ञापन

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। आजादी के बाद से आज तक भी पारधी समुदाय यायावर जीवनी जी रहा है। रोजगार और शिक्षा की कमी के कारण यह समुदाय प्रगति नहीं कर रहा है। ऐसे में राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पारधी महासंघ के मुंबई व नवी मुंबई के अध्यक्ष संतोष पवार को इस समाज के पुनर्वास और मुंबई या ठाणे में उनके लिए एक आश्रम स्कूल बनाने का आश्वासन दिया है। जिसके कारण पारधी समाज द्वारा एकनाथ शिंदे की प्रशंसा की जा रही है।
बता दें कि पारधी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संतोष पवार के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से उनके मुक्तागिरी बंगले पर मुलाकात कर विभिन्न मांगों के लिए ज्ञापन सौंपा । संतोष पवार ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पारधी समुदाय के पास घरों की कमी के कारण उन्हें मुंबई , नवी मुंबई में फुटपाथों और पुलों के नीचे रहना पड़ रहा है, इसलिए यदि इस समुदाय का पुनर्वास किया जाता है, तो वे अपने प्रगति की दिशा की ओर अग्रसर होंगे। इस अवसर पर पारधी समाज को मूलभूत नागरिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए विशेष निधि का प्रावधान किए जाने की मांग की गई। इसके अलावा शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की मांग की गई। साथ साथ मुंबई, नवी मुंबई थाने और घणसोली में पारधी के पुनर्वास की मांग की गई।नगर विकास एवं आवास विभाग संभालने वाले उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आश्वासन के कारण पारधी समाज में खुशी का माहौल है।