April 15, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भूमि अधिग्रहण का 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण

सिटी मजिस्ट्रेट ने की समीक्षा भुगतान पत्रावलियों को जिला प्रशासन को भेजने के निर्देश

जल्दी ही किसानों के खाते में जाएगा जमीन अधिग्रहण का पैसा

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जलालाबाद क्षेत्र में गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे 102 हेक्टर में औद्योगिक गलियारा बनाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए संदीप कुमार ने बताया औद्योगिक गलियारे के लिए कुल 850 किसानो की जमीन बैनामा कराने के लिए चिह्नित की गई थी। अभी 153 किसानों के बैनामा होना बाकी है जबकि अधिकतर जमीन के बैनामा की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। केवल 8 हेक्टर भूमि का बैनामा होना बाकी है। जल्दी ही किसानों को भुगतान उनके खाते में भेजा जाएगा इसके लिए सिटी मजिस्ट्रेट परविंद कुमार मंगलवार दिन के जलालाबाद पहुंचे जहां उन्होंने उप जिलाधिकारी दुर्गेश यादव के साथ फाइलों की समीक्षा की और भुगतान की पत्रावलियों को जिला प्रशासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए,ताकि औद्योगिक गलियारे में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है उनके पेमेंट की प्रक्रिया पूरी की जा सके। आपको बताते हैं औद्योगिक गलियारे में तमाम फैक्ट्रियां खोली जाएगी इसके लिए सरकार युद्ध स्तर से काम कर रही है।