
सलेमपुर/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। सलेमपुर तहसील अंतर्गत खुखुन्दू थाना क्षेत्र के ग्राम चंद्दहा उर्फ प्रयागपुर में दंपत्ति ने जिंदा समाधि लेने की कोशिश की ग्रामीणों किं सुचना पर तहसील प्रशासन से लेकर खुखुन्दू थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर समझाने बुझाने लगी जिसके बाद किसी तरह दंपत्ति को जमीन से बाहर निकाला जा सका ।प्राप्त सूचना के अनुसार गुच्ची देवी और इनके पति रामनरेश कई दिनों से अपनी समाधि के लिए गढ़ढा खोद रहे थे और आज उस गढ़ढे में समाधि ले ली । यह परिवार ग्राम सभा में एक नवीन पर्ती की जमीन पर झोपड़ी डाल कर सालो से इसी जमीन पर निवास कर रहे है ।इस जमीन पर इनके चार और पटीदार है जिनको ग्राम प्रधान द्वारा पट्टा कर दिया गया लेकिन इन दिव्यांग दम्पत्ति को पट्टा नहीं किया गया । इसी जमीन पर दिनेश पुत्र फिरंगी निवासी ग्राम द्वारा कब्जा कर लिया गया है जिसको खाली कराने के लिए और अपने नाम पट्टा कराने की मांग को लेकर इनके द्वारा उपजिलाधिकारी सलेमपुर से लेकर जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के जनता दर्शन तक में अतिक्रमण को खाली कराने की गुहार लगाई गई लेकिन इनके अनुसार ग्राम प्रधान और तहसील प्रशासन की उदासीनता से न तो अतिक्रमण खाली हुआ नहीं इनके नाम से पट्टा हुआ यही नहीं ग्राम प्रधान द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि उक्कत जमीन जिसपर यह लोग सालो से निवास कर रहे है उसका पट्टा इनको छोड़ दूसरे को कर दिया जाएगा । गुच्चि देवी के पति रामनरेश दिव्यांग है इस स्थिती में इनको अपने इकलौते आशियाने के छीनने और उच्चाधिकारियों के उपेक्षा ने समाधि लेने को मजबूर कर दिया । इनके द्वारा उठाया गया कदम जिले में प्रशासनिक चूक और आम लोगो की अनदेखी को दिखाता है ।इस संदर्भ में उपजिलाधिकारी सलेमपुर ने कहा कि जिस भूमि के लिए इस दंपत्ति द्वारा समाधि वह भूमि सरकारी सुरक्षित नवीन परती भूमि है जो सरकारी कार्य के लिए होना है । दंपति को उनके खुद के भूमि में एक मंजिला भवन निर्माण है । इस भूमि पर दंपति को कब्जा नहीं दिया जा सकता ।
More Stories
लेखपाल संघ की सदर तहसील कार्यकारिणी भंग
अनियंत्रित स्प्लेंडर खम्भे से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त दो की ह्रदयविदारक मौत
एक राष्ट्र, एक चुनाव से लोकतंत्र की नींव मजबूत होगी: चिरंजीवी चौरसिया