Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसड़क दुर्घटना में मौत के घाट उतारने वाले अज्ञात वाहन का तीन...

सड़क दुर्घटना में मौत के घाट उतारने वाले अज्ञात वाहन का तीन माह बाद भी नहीं लगा पता

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । सड़क दुर्घटना में मौत के घाट उतारने वाले अज्ञात वाहन का तीन माह बाद भी नहीं लग पाया पता जिसके लिए मृतक परिजन संतोष कुमार शुक्ला निवासी हाजीबिलाइत की तरफ से पुलिस अधीक्षक बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात वाहन चालक की गिरफ्तारी कराये जाने की मांग की है। संतोष कुमार शुक्ला निवासी हाजीबिलाइत थाना दरगाह शरीफ ने बताया कि विगत 3 जनवरी को थाना पयागपुर के ग्राम शिव शंकर पुरवा रिश्तेदारी से बाइक से लौटते समय वेद शुक्ला तथा सूरज पांडे को शिवदहा मार्ग पर स्थित तिवारी पुरवा गांव के पास अज्ञातवाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया था जिसमें वेद शुक्ला निवासी हाजी बिलाइत की मौके पर मौत हो गई, वहीं दूसरा साथी सूरज पांडे दामू पुरवा थाना सोनवा जिला श्रावस्ती को गंभीर छोटे लगी थी जिसे मेडिकल कॉलेज बहराइच भर्ती कराया गया हालत चिंताजनक होने के कारण सूरज पांडे को लखनऊ मेडिकल कॉलेज भेजा गया जिसकी भी रास्ते में मौत हो गई थी। इस मामले में स्थानीय थाना पयागपुर में अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया था लेकिन घटना के तीन मांह बीत रहे अभी तक अज्ञात वाहन पुलिस पकड़ से कोसों दूर है। मृतक के परिजन ने पुलिस अधीक्षक बहराइच को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments