Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशरोडवेज बस और तेल ट्रैकर में भीषण टक्कर दर्जनों घायल

रोडवेज बस और तेल ट्रैकर में भीषण टक्कर दर्जनों घायल

घायलों का हाल जानने देवरिया विधायक समेत जिले के उच्चाधिकारी पहुंचे

देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) पूर्वाह्न लगभग 11 बजे के आस पास गोरखपुर से यात्रियों से खचाखच भरी एक अनुबंधित बस देवरिया आ रही थी। बैतालपुर नगर पंचायत से पहले अशोक बिरियानी ढाबे के पास एका एक रोडवेज की बस हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के एक टैंकर से टकरा गई ।उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में सोमवार को रोडवेज की एक अनुबंधित बस टैंकर से टकरा गई। इस भिडंत दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में 20 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। कई एंबुलेंसों से उन्हें देवरिया के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया है। एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने के चलते मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भी अफरा-तफरी मच गई। डॉक्टरों ने युद्ध स्तर पर मोर्चा संभालते हुए घायल यात्रियों का इलाज शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि टैंकर में डीजल भरा था। इस घटना में बस का आगे का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ढाबे के पास टैंकर मुड़ रहा था, उसी दौरान तेज रफ्तार बस उससे जा भिड़ी। एकाएक हुई इस दुर्घटना में यात्रियों को बिल्कुल भी संभलने का मौका नहीं मिला। वहां चीख-पुकार मच गई।सीएमएस डॉ. एचके मिश्रा समेत चिकित्सकों की टीम घायलों के इलाज में जुटी है। मौके पर डीएम दिव्या मित्तल, एसपी विक्रांत वीर, एसडीएम सदर श्रुति शर्मा, सीओ संजय कुमार रेड्डी समेत कई अधिकारी जमे हुए हैं। देवरिया सदर के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments