Monday, December 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनाबालिक को भगाने वाले 6 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

नाबालिक को भगाने वाले 6 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)l पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोपागंज नगर पंचायत के एक मुहल्ला निवासिनी एक नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में तथा इसकी शिकायत आरोपी युवक के परिजनों से करने पर गालियाँ व धमकी देने के आरोप में नाबालिग किशोरी के पिता ने युवक और उसके परिजनों सहित 6 लोगों के खिलाफ जनपद के कोपागंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
थाने में दर्ज कराये गये शिकायत में नगर पंचायत क्षेत्र के एक मुहल्ला निवासी व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मुहल्ले का ही एक अमूल नामक युवक दिनांक 12 मार्च 25 को 11.30 बजे दिन में उसकी 16 वर्षीया नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर कहीं भगा ले गया है। जब युवक के घर इस बारे में शिकायत करने गया तथा किशोरी को वापस करने को कहा तो युवक के पिता, माता व तीन भाई गालियाँ देते हुए धक्का देकर भगाने लगे तथा जान से मारने की धमकी दिये । साथ ही साथ आरोपियों ने कहा कि अमूल किशोरी से शादी करेगा, तुम्हे जो करना हो कर लो। पुलिस में हमारी पहुंच है। पुलिस मेरा कुछ नहीं करेगी। अधिक कोशिश करोगे तो किशोरी को जान से मार दिया जायेगा।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के बाद भी कोई कारवाई आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नहीं किया।
परिजन थकहार एसपी का दरवाजा खटखटाया तो उक्त मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया । पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोपागंज पुलिस ने युवक व उसके परिजनों समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच कर किशोरी का पता लगा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments