Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगांव चलो अभियान में भाजपा ने झोंकी ताकत

गांव चलो अभियान में भाजपा ने झोंकी ताकत

मऊ (राष्ट्र की परम्परा)l भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाये जा रहे हैं गांव चलो अभियान के अंतर्गत भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने जनपद के ग्राम पंचायत सहरोज शक्ति केंद्र के बूथों के लाभार्थियों के बीच जाकर स्वच्छता हेतु जागरूक करने के साथ सरकार के लाभार्थियों से जनसंपर्क कर सरकार की योजना के बारे में हकीकत जानने व जागरूक करने का प्रयास कियाl जिसमें जायसवाल ने कहा कि सरकार सभी योजनाओं को धरातल पर कार्य कर रही हैl

जिसमें प्रधानमंत्री की स्वच्छता, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, मुद्रा लोन किसान सम्मान निधि वृद्धा पेंशन ,दिव्यांग पेंशन बेरोजगारों को प्रशिक्षित कर स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत योजनाओं से सृजन करना एवं लघु एवं कुटीर उद्योग करने वाले युवाओं को प्रेरित कर उद्योग धंधे लगाने हेतु बैंक से ऋण पाने में सरकार की सरल प्रक्रिया को बतायाl

इस कार्यक्रम में शक्ति केंद्र प्रभारी विश्वनाथ राजभर ,उमाशंकर राजभर, विनोद चौहान, रविकुमार, अनील राजभर, रणवीर आदि कार्यकर्ता जनसमपर्क में मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments