April 18, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

चौधरी इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों में उत्साह की लहर

बस्ती(राष्ट्र की परम्परा)
श्रीराम सुबाष चौधरी इंटर कॉलेज चौसर बस्ती में अटल टिंकरिंग प्रयोगशाला के तत्वाधान में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के द्वारा डिस्टैन्स मीटर डिवाइस, ऑटोमेटिक डोर लॉक सिस्टम, हाड्रोलिक सिस्टम, मोशन डिटेक्टर डिवाइस, ब्लाइंड स्टिक, ऑटोमेटिक डस्टबिन, क्लैपिंग फैन, डस्ट क्लीनर, फायर अलार्म, एल्कोहल डिटेक्टर डिवाइस, टेंपरेचर सेंसर, साउंड रिकॉर्डर डिवाइस, 3D पेन, ड्रोन, ब्लूटूथ कंट्रोल कार आदि का निर्माण तथा प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों के साथ-साथ शिक्षक बालकृष्ण शर्मा, मनोज चौधरी, डीपी भट्ट, राम यश, सतिराम गुप्ता, सलीम खान, पूनम शर्मा, किरण पांडे, सविता, बबीता चौधरी, तथा आए हुए अतिथि गणो ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन को एक अनूठा पहल बताते हुए खूब सराहना किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।