July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शासन से स्वीकृत कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के दिए निर्देश

मऊ ( राष्ट्र की परम्परा) अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में माह मार्च तक नगर पालिका सहित समस्त नगर पंचायतो में कराए गए कार्यों की समीक्षा बैठक अपर जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान समस्त निकायों द्वारा कराये गए कार्यों का सत्यापन समस्त अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में अपर जिलाधिकारी द्वारा की गई।
समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के दृष्टिगत अपने संबंधित नगर पंचायतो में फागिंग, एंटी लार्वा आदि का नियमित रूप से छिड़काव कराते रहें। इसके अलावा 15वां वित्त एवं स्थापना निधि से स्वीकृत कार्यों को ससमय पूर्ण कराने के निर्देश दिए। वंदन योजना, पंडित दीनदयाल नगर विकास योजना एवं आकांक्षी योजना सहित अन्य योजनाओं के अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा की गई। कूड़ा निस्तारण हेतु समस्त अधिशासी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी दशा में कूड़ा एवं साफ-सफाई मे लापरवाही न हो अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। निराश्रित गोवंश के लिए गौशाला में भूसा-चारा आदि के प्रबंध हेतु समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। गर्मी की दृष्टिगत सार्वजनिक स्थलों पर पेय जल हेतु समस्त अधिशासी अधिकारियों को व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान समस्त अधिशासी अधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed