April 19, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

समाज निर्माण में सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण– डा . बलराम भट्ट

सोशल मीडिया प्रभारी और आईटी सेल प्रभारियों का हुआ प्रशिक्षण

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा) l सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम से जुड़े आईटी सेल और सोशल मीडिया प्रभारियों की एक प्रशिक्षण स्थानीय सोनपति देवी महिला पीजी कॉलेज में हुई। प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटिजन फोरम अध्यक्ष डॉ. बलराम भट्ट ने किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फोरम के अध्यक्ष डॉ भट्ट ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया और आईटी सेल का समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज से जुड़े प्रत्येक पहलू पर सिटीजन फोरम मंच दिखना चाहिए इसके लिए वेबसाइट और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए फोरम के कार्यों को संपादित करने का कार्य सोशल मीडिया और आईटी सेल को करना होगा।
फोरम के महासचिव विमल कुमार पांडेय ने कहा कि फोरम को सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के समक्ष प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया विभाग को सक्रिय होना होगा। उन्होंने फोरम के सोशल मीडिया और आईटी सेल प्रभारियों को फोरम के वेबसाइट और उससे जुड़े सभी विषयों पर जानकारी दी।
उन्होंने यह भी कहा कि सामाजिक संस्था सिटिजन फोरम को प्रत्येक सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान आईटी सेल और सोशल मीडिया विभाग से जुड़े पदाधिकारियों को वेबसाइट, ट्विटर, सोशल मीडिया से जुड़े अनेक बिंदुओं पर जानकारी दी गई ।
प्रशिक्षण बैठक में सचिव डॉ.शांति शरण मिश्र, कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला, आईटी सेफ प्रभारी ई.रुपेश यादव, सोशल मीडिया प्रभारी बरुणेंद्र त्रिपाठी , गणेश शंकर श्रीवास्तव साहित तमाम लोग उपस्थित रहें ।