Wednesday, December 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफाजिलनगर के पगरा पड़री में भोजपुरी फ़िल्म का हुआ शुभ मुहूर्त

फाजिलनगर के पगरा पड़री में भोजपुरी फ़िल्म का हुआ शुभ मुहूर्त

कुशीनगर के विभन्न लोकेशनो पर शूट होंगी ” गुम है किसी के प्यार में ” फ़िल्म

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
कुशीनगर भोजपुरी फिल्म उद्योग के उत्थान के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रोत्साहित किये जाने के फल स्वरूप कुशीनगर में एक और भोजपुरी फ़िल्म का शुभ मुहूर्त शनिवार को फाजिलनगर के पगरा पड़री गांव में ग्राम प्रधान पप्पू कुशवाहा के घर पूजा पाठ के साथ पूरे विधि विधान से किया गया।सितारों से भरे इस फ़िल्म के निर्देशक संदीप मिश्र नें बताया क़ी भोजपुरी फ़िल्म ” गुम है किसी के प्यार में ” जो फिल्मजगत के इतिहास में मिल का पत्थर साबित होंगी। यह दर्शकों को खूब पसंद आएगी। बताते चले क़ी इसके पूर्व भी ये कई शानदार फिल्मो का निर्देशन कर चुके है। कुशीनगर के तमकुही विकास खंड के गांव पगरा बसंतपुर निवासी संदीप मिश्र नें बताया क़ी लक्स इंटरटेनमेन्ट के बैनर तले बनने वाली यह फ़िल्म पुरी तरह से पारिवारिक एवं दर्शकों में रोमांच पैदा करने वाली है साऊथ क़ी लगभग 10 फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता पृथ्वी तिवारी क़ी यह पहली भोजपुरी फ़िल्म है। हिंदी फिल्मो सहित कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी नायिका संचिता बनर्जी, संयुक्ता राव, हास्य अभिनेता मनोज टाइगर, साहब लाल धारी, प्रमोद पाण्डेय, टी एन त्रिपाठी, जोकवा खुर्द निवासी विनोद तिवारी,चेतन सिंह,अंशु तिवारी आदि प्रमुख भूमिका में है। सह निर्देशक संजय तिवारी, करिश्मा यादव, प्रोडकशन विपिन सिंह, मुन्ना तिवारी आदि टीम के साथ लगे हुए है । ” गुम है किसी के प्यार में “फ़िल्म का संगीत सुप्रशिद्ध संगीतकार मधुकर आनंद नें दिया है। फिल्म की शूटिंग कुशीनगर जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में की जाएगी। शूटिंग देखने के लिए लोगों का भारी भीड़ उमड़ पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments