July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ट्रैक्टर से कुचलकर मासूम की मौत

भलुअनी/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l थाना क्षेत्र भलुअनी के ग्राम परसिया भीखम निवासी चंदन राजभर की 2 वर्षीय पुत्री कृति शुक्रवार की सुबह अपने दरवाजे के पास खेल रही थी, तभी धान कूटने वाले ट्रैक्टर की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार परसिया भीखम निवासी चंदन राजभर की मासूम बच्ची कृति अपने दरवाजे पर खेल रही थी तभी गाँव मे धान कूटने आया ट्रैक्टर बच्ची की ऊपर चढ़ गया जिससे बच्ची की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गईl आनन फानन में परिजनों द्वारा कृति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज लाया गयाl जहाँ पर डॉक्टरों ने बच्ची को मृतक घोषित कर दिया।
इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक भलुअनी बृजेश मिश्रा ने बताया जानकारी मिली है मेरे द्वारा घटना की जांच के लिए आरक्षी भेजा गया था लेकिन तब तक वे लोग प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज लेकर चले गए जिससे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज के चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दियाl जिसका पंचनामा बरहज थाने पर कराया जा रहा हैl
इस संबंध में पूछे जाने बरहज थाना में तैनात उप निरीक्षक छोटेलाल ने बताया कि पंचनामा कराया जा रहा है ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।