Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस ने दो पशु तस्करो को दबोचा, 16 अदद पशु बरामद

पुलिस ने दो पशु तस्करो को दबोचा, 16 अदद पशु बरामद

बरहज/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा)l बरहज थाना क्षेत्र अंतर्गत कपरवार के राम-जानकी मार्ग से डीसीएम में पशुओं को लादकर तेज गति से रहे थे कि, पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए दो तस्करों को घेराबंदी कर पकड़ा और तस्करी के ले जा रहे 16 पशुओं को बरामद किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कपरवार राम-जानकी मार्ग स्थित पुलिस चौकी पर तैनात कांस्टेबल दीपक यादव, अमरजीत यादव को गश्त के दौरान तेज गति से थाना बड़हलगंज जिला गोरखपुर की ओर से आरही डीसीएम दिखाई दिया। मामले को भांपते हुए ततपरता के साथ पुलिस ने घेराबंदी कर डीसीएम को रोक लिया और उसके चालक व परिचालक को पकड़ कर,डीसीएम की तलाशी ली तो देखा कि उसमें पशु भरे हुए थे। चालक और परिचालक को थाने लाकर पूछताछ की गई। एक ने अपना नाम पप्पू बंजारा पुत्र बद्री प्रसाद निवासी बागामाता थाना देवखेडा जिला गोंडी राजस्थान और दूसरे ने अपना नाम गोसे आज़म पुत्र फारुख निवासी गांव भोजपुर थाना भोजपुर जिला मुरादाबाद बताया। एसआई महेंद्र मोहन मिश्र ने बताया कि दोनों युवकों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह पशुओं को बिहार लेकर जा रहे थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments