Saturday, November 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशइंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण संपन्न

इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पुरस्कार वितरण संपन्न

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सदर तहसील के लक्ष्मीपुर देउरवां स्थित पैरामाउंट इंटर कॉलेज में वार्षिक परीक्षा परिणाम, पुरस्कार वितरण एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह पनियरा ब्लाक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला एवं घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल उपस्थित रहें। मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। कक्षा में प्रथम, द्वितीय तृतीय व अन्य गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र -छात्राओं ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग,ग्रीन हाउस,सोलर सिटी,माइक्रोस्कोप, कुलर,डी सी मोटरकार, रोबोट,वाटर राकेट, मोटरकार, पवन ऊर्जा,ओजोन संरक्षण, स्मार्ट सिटी, जल संरक्षण, वायु प्रदूषण रोकथाम, कम्पोजर द्वारा पराली नियंत्रण, अत्याधुनिक अस्पताल, प्रदर्शनी लगाई जिसका निरीक्षण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया। छात्र छात्राओं का हौसला अफजाई करते हुए पनियरा विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सभी छात्र- छात्राओं को अपने अंदर प्रतियोगिता की भावना पैदा करनी होगी और अनुशासन में रहते हुए ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है l ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ल ने कहा कि वैज्ञानिकों के बल पर ही भारत विकसित राष्ट्र बनेगा वहीं छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए घुघली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल ने विद्यार्थियों को मन लगाकर पढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों का अहम योगदान होता है l प्रबंधक बृजेश कुमार पाण्डेय व प्रधानाचार्य नवीन कुमार पाण्डेय ने अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित कर उनके प्रति आभार ज्ञापित किया। इस दौरान संजय मणि, चंद्रहास सहित समस्त छात्र -छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments