Thursday, December 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम ने जिला पोषण समिति की समीक्षा में दिए आवश्यक निर्देश

डीएम ने जिला पोषण समिति की समीक्षा में दिए आवश्यक निर्देश

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी अनुनय झा द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पोषण समिति और बेसिक शिक्षा के कार्यों की समीक्षा की गई।
पोषण समिति की बैठक करते हुए जिलाधिकारी ने पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प, नवीन आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण, सैम मैम बच्चों के पोषण की स्थिति, टीएचआर और नवाचार सहित विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की। उन्होंने उच्च पोषण युक्त पूरक भोजन दिए जाने के परिणाम स्वरूप आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों की उपस्थिति और उनके सुधार के विषय में जानकारी ली। डीपीओ द्वारा बताया गया कि सभी ब्लॉकों में उच्च पोषण युक्त पूरक भोजन का वितरण कराया जा रहा है और बच्चों की उपस्थिति व स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव दिख रहा है। उन्होंने जवाब पर असंतोष व्यक्त करते हुए बेसलाइन सर्वे के उपरांत हुए सुधार के संदर्भ में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। रिपोर्ट प्रस्तुत होने तक किसी भी सीडीपीओ का वेतन जारी न करने का निर्देश दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य के प्रगति की जानकारी लेते हुए अवशेष आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण कराए जाने हेतु डीपीआरओ को निर्देशित किया। आंगनबाड़ी केंद्रों की मरम्मत हेतु अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को प्राथमिकताओं का निर्धारण करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
उन्होंने पोषण पखवाड़ा को प्रभावी ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया। टीएचआर प्लांट हेतु नामित नोडल अधिकारी को सभी टीएचआर प्लांट की रोजाना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा। साथ ही लक्ष्मीपुर प्लांट की अद्यतन स्थिति पर भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया। नवनियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रशिक्षण हेतु मॉड्यूल बनाकर प्रभावी प्रशिक्षण करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान नवनियुक्त कार्यकत्रियों को अनुभवी कार्यकत्रियों के साथ संबद्ध करते हुए फील्ड ट्रेनिंग हेतु भी निर्देशित किया।
बेसिक शिक्षा की समीक्षा करते हुए निपुण आंकलन की जानकारी ली। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 951 विद्यालयों में निपुण आंकलन किया गया, जिनमें 823 विद्यालय निपुण पाए गए हैं। जिलाधिकारी ने निपुण आंकलन में संतोषजनक प्रदर्शन न होने पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जो विद्यालय निपुण नहीं हुए हैं उनमें प्रधानाध्यापको को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही करें। ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा करते हुए कहा कि शौचालयों की टाइलिंग, मल्टीपल हैंडवाश आदि को शत–प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीडब्ल्यूएसएन शौचालयों का निर्माण मनरेगा के माध्यम से कराए जाने हेतु सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को बीडीओ से संपर्क करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कायाकल्प को मिशन मोड पर पूरा करें।उन्होंने वनटांगिया विद्यालयों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु सोलर प्लांट के लिए शासन को डिमांड प्रेषित करने का निर्देश दिया। पूरक आहार व्यवस्था को समस्त विद्यालयों में लागू करने और पूरक आहार व्यवस्था के प्रभाव के संदर्भ में आंकलन रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया। ब्लॉकवार डीबीटी पेंडेंसी को शून्य करने का निर्देश भी दिया।
इस दौरान बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, डीपीओ दुर्गेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी ऋद्धि पाण्डेय, डीपीआरओ श्रेया मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी वीरेन्द्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी और सभी खंड शिक्षा अधिकारी तथा सीडीपीओ शामिल रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments