July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

ईडी का छापा पड़ने से क्षेत्र में हड़कम्प

गोरखपुर(राष्ट्र की परम्परा)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में सोमवार की सुबह-सुबह ईडी का छापा पड़ने से हड़कंप मच गया बता दें,कि पूर्व बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के जटाशंकर चौराहा पर स्थित आवास पर सुबह-सुबह ईडी ने छापा मारा। बैंक से करोड़ों रुपए हड़पने का मामला पहले से चल रहा है, इसी संदर्भ में ईडी कार्यवाही सोमवार की सुबह से चल रही है।
पूर्व मंत्री और कई बार के विधायक रहे पंडित हरिशंकर तिवारी के पुत्र विनय शंकर तिवारी और उनकी पत्नी रीता तिवारी सहित कई अन्य सहयोगियों के खिलाफ बैंक से 754 करोड़ रुपए की हेरा फेरी का मामला पहले से चल रहा है। ईडी द्वारा पूर्व में भी विनय शंकर तिवारी के लखनऊ और गोरखपुर सहित कई ठिकानों पर छापा मारा गया था। फरवरी 2024 में की गई छापेमारी के दौरान लगभग 103 करोड रुपए की अवैध संपत्ति जप्त की गई थी। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिल रही है कि यह छापेमारी भी उसी कड़ी के तहत की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक गंगोत्री इंटरप्राइजेज और सहयोगी कंपनियां के नाम पर बैंक से 1129 .44 करोड रुपए की क्रेडिट लिमिट ली गई थी और इसके नाम पर कई प्रॉपर्टी खरीदी गई है। जिनमें से 754 करोड रुपए हड़पने का मामला सामने आया था। ईडी की कार्रवाई के तहत अब तक 103 करोड रुपए की संपत्ति को जप्त किया जा चुका है। बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा सीबीआई में मामले के संदर्भ में मुकदमा दर्ज कराया गया था। तभी से यह जांच चल रही है।

You may have missed