April 24, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर जन जागरूकता अभियान होगा -व्यास यादव

वक्फ बिल पास कर भाजपा ने मुसलमानों के साथ धोखा किया है-अवधेश चौधरी

बरहज/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। रविवार को समाजवादी पार्टी विधानसभा बरहज की मासिक बैठक डाक बंगला परआयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष राम बहादुर यादव द्वारा एवं संचालन राजन मिश्रा द्वारा किया गया। बैठक में सभी पदाधिकारी एवं सेक्टर प्रभारीगढ़ उपस्थित रहे। बैठक में दो बिंदुओं पीडीए की मजबूती व मतदाता सूची में नाम बढ़ाने एवं घटाने के सम्बंध में गहन चर्चा किया गया। इन बिंदुओं पर सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार प्रतुत किये। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा कि पी० डी ०ए एवं मतदाता सूची में नाम बढ़ाने घटाने के संबंध में सभी कार्यकर्ताओं को पीडीए व मतदाता सूची में नाम बढ़ाने एवं घटाने को लेकर बरहज विधानसभा क्षेत्र में कमर कस कर उतरे ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में सपा का परचम लहराए। बैठक में जिला अध्यक्ष व्यास यादव यादव के 2 साल के कार्यकाल के पूर्ण होने पर जिलाउपाध्यक्ष अवधेश चौधरी के साथ, उनका बधाई व स्वागत सम्मान कर मुह मीठा कराया गया। स्वागत सम्मान से गदगद जिलाध्यक्ष व्यास यादव ने कहा कि सभी नेता व कार्यकर्तागण तन मन से लग करके मतदाता सूची का कार्यक्रम सफल बनाने एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती का कार्यक्रम 8 अप्रैल से लेकर के 14 अप्रैल तक गांव गांव में जाकर जनजागरूकता अभियान चलाना सुनिश्चित हैं। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष अवधेश चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार वक्फ बोर्ड बिल को पास कर अल्पसंख्यक भाइयों की जमीनों को लूटने का कुत्सित प्रयास किया है जो सर्वथा अनुचित है। उन्होंने कहा कि आज जब जरूरत हैं कि नौजवानों को नौकरी, किसानों को एमएसपी, गरीबो को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने व मजदूरों को रोजगार मुहैया कराकर एक सही दिशा प्रदान किया जाय, लेकिन केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार केवल मंदिर मस्जिद, हिन्दू मुसलमान का राग अलापने में लगी हैं। भाजपा द्वारा किये गए सारे घोषणा खोखला साबित हो रहे है। अवधेश चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक लोगों के साथ पूरे प्रदेश में रोज हत्या बलात्कार और जुर्म हो रहा है सरकार तमाशा बिन बनकर देख रही है, समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना द्वारा हमला किया गया सरकार द्वारा इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं किया गया बल्कि उनको सह दिया जा रहा है। इस तरह से तो सरकार की एक ही मंशा है कि दलित, अल्पसंख्यक लोगों का उत्पीड़न करके करके पूर्व की तरह गुलामी की राह पर भटकने के लिए छोड़ने का काम कर रही हैं। बैठक में नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाजवादी पार्टी कार्यालय देवरिया में मूर्ति लगाने का निर्णय लिया गया है। के संबंध में चौधरी ने सबको अवगत कराते हुए अनुरोध किया कि कोई भी हमारा कार्यकर्ता अपने क्षमता के अनुसार जो भी सहयोग कर सके सहयोग राशि विधानसभा अध्यक्ष क दें। नेताजी हमेशा गरीबों, मजलूमो, अल्पसंख्यक, महिलाओं के हितैषी रहे उनके अथक परिश्रम से ही कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने पार्टी का गठन किया, पार्टी आज ऊंचाइयों के शिखर पर पहुंची है। जिलाउपाध्यक्ष ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से ही मूर्ति बनाने का निर्णय लिया गया, इसमें सभी कार्यकर्ता नेता की सहभागिता अतिआवश्यक हैं। अंत मे चौधरी द्वारा अनुरोध किया गया कि मतदाता सूची के काम में व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर के नाम बढ़ाने का काम करें तथा मतदाता सूची के आधार पर जातीय जनगणना गांव वाइज कराने का कार्य कर वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त किया जा सके। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से निर्णय लिया कि हम लोग पार्टी के लिए कठिन परिश्रम करके 2027 में अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का कार्य करेंगे। बैठक में मुख्य रूप से रामविलास प्रजापति, दशरथ मौर्य, बालमुकुंद शर्मा, गोपी यादव, पारसनाथ यादव, रामनरेश यादव, राजन भुर्जी, राजेश ठाकुर, राम योगेंद्र भारती, ओम प्रकाश यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।