
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। जखीरा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत बारीगांव स्थित नहर की पुलिया के नीचे एक युवक का शव मिला । सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार की सुबह लगभग 07 बजे ग्रामीणों ने नहर की पुलिया के नीचे एक युवक का शव देख कर स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर अपनी टीम के साथ पहुंच कर चौकी प्रभारी जखीरा धर्मेन्द्र जैन शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटे। शव की पहचान कुशीनगर जिला के कप्तानगंज थाना अंतर्गत ग्राम सभा गजरा निवासी मनीष पांडेय उर्फ मोनू 40 वर्ष के नाम से हुई। परिजनो ने घटना स्थल पर पहुंच कर शव की पहचान की थानाध्यक्ष कुमार गौरव सिंह ने बताया कि यह बराबर शराब पिता था और वह अक्सर उस पुलिया पर घंटो बैठता था।परिजनो ने बताया कि ज्यादा शराब पीने के कारण पुलिया के नीचे गिर गया होगा जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया गया। विविध कार्यवाही कि जा रही है।
More Stories
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने मानदेय वृद्धि को लेकर विधान परिषद सदस्य को सौंपा ज्ञापन
शिक्षा के बल पर देश का उत्थान निर्भर– देवेन्द्र प्रताप सिंह
कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मेहनत कर वोटर लिस्ट में अधिक से अधिक लोगों को जुड़वाए :ब्रह्मा शंकर