
सिकंदरपुर /बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
सिकंदरपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा निपनिया में शनिवार शाम खेत में भूसा बना रही मशीन से अचानक चिंगारी निकलने से भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने मशीन को अपनी चपेट में ले लिया और फिर आसपास खड़ी गेहूं की फसलों को भी अपने आगोश में ले लिया आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कई बीघा में फैली गेहूं की फसल, कुछ झोपड़ियां और एक पक्का मकान जलकर राख हो गए ग्रामीणों की सूचना पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक खेत में भूसा बनाने का कार्य चल रहा था तभी अचानक मशीन में आग लग गई हवा के साथ आग तेजी से फैलती चली गई और कई किसानों की मेहनत को पलभर में राख में बदल दिया
मौके पर पहुंचे हल्के के लेखपाल और कानूनगो ने नुकसान का आकलन किया और प्रभावित किसानों की सूची तैयार की अधिकारियों का कहना है कि प्रारंभिक जांच में दर्जनों बीघे से अधिक फसल के नष्ट होने का अनुमान है, हालांकि सटीक आंकड़ा बाद में सामने आएगा।
