Monday, September 15, 2025
HomeUncategorizedटेलीफोन व इन्टरनेट केबिलों के मकड़जाल से आज़ाद होंगे विद्युत विभाग के...

टेलीफोन व इन्टरनेट केबिलों के मकड़जाल से आज़ाद होंगे विद्युत विभाग के पोल

15 दिवस के पश्चात संचालित होगा अभियान

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। अधिशासी अभियन्ता विद्युत शैलेन्द्र कुमार ने जनपद-बहराइच के शहरी क्षेत्र अन्तर्गत समस्त केबिल ऑपरेटरों को निर्देशित किया है कि विद्युत विभाग के पोलों पर टेलीफोन व इन्टरनेट केबिल लगाने के सम्बन्ध में यदि उनके द्वारा विभाग से कोई अनुमति प्राप्त की गई हो तो उसे तत्काल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें, अन्यथा कि स्थिति में अग्रिम 15 दिवसों के पश्चात विद्युत विभाग के पोलों पर लगी इन्टरनेट केबिलों को उतारने की कार्यवाही की जायेगी।अधिशासी अभियंता ने बताया कि जनपद बहराइच के शहरी क्षेत्रों में विद्युत विभाग के पोलों पर बिना किसी पूर्व सूचना व विभागीय अनुमति के टेलीफोन व इन्टरनेट केबिल लगाई गई है, जो कि अधिक मात्रा में होने के कारण लटक रही है, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना संभावित है। उन्होंने बताया कि प्रायः शासकीय बैठकों में इस स्थिति पर जिलाधिकारी व जनप्रतिनिधिगण द्वारा अप्रसन्नता जतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि मेसर्स रिलायन्स जियो व मेसर्स एयरटेल प्रा.लि. के इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर को पूर्व में पत्र के माध्यम से सूचित किया गया है, परन्तु उनके द्वारा इस सम्बन्ध में न तो कोई अनुमति अधोहस्ताक्षरी से प्राप्त की गई है और न ही कोई सूचना दी गई है। अधि.अभि. विद्युत ने समस्त सर्विस प्रोवाइडर को अन्तिम चेतवानी देते हुए स्पष्ट किया है कि 15 दिवस के पश्चात विभागीय पोलों से केबिल हटाने की कार्यवाही की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments