
बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। पंदह गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से शनिवार की अपराह्न लगी आग से 4 बीघा गेंहू की फसल जल कर राख हो गयी पंदह गांव में सुरेंद्र चौहान निवासी बिच्छीबोझ के खेत के ऊपर से हाईटेंशन का तार गुजरता है खेत मे जो उनके लोहे का पोल लगा है उसमें टार बिना इंसुलेटर के लटक रहे है शनिवार की दोपहर हवा जब तेज हुई लटकते तार के आपस मे टकरा जाने से निकली चिंगारी से सुरेन्द्र चौहान के खेत मे रखा गेहू का बोझ जलने लगा आग की लपट देख आस पास के लोग पहुच कर बुझा ही रहे थे कि आग ने शम्भू यादव व बालमुन्नी देवी के खेत मे पकड़ लिया। आग से बिच्छीबोझ निवासी सुरेंद्र चौहान का 15 कट्ठा, देवनाथ चौहान का 6 कट्ठा घुरी बाबा के टोला निवासी शम्भू यादव का 10 कट्ठा,गिरिजेश यादव का 10 कट्ठा,सतेंद्र यादव का 10 कट्ठा व धाना यादव,आशुतोष यादव,प्रदीप यादव व रवि यादव का का 10 कट्ठा जलने के बाद बालमुन्नी देवी निवासी बिच्छीबोझ के खेत मे आग पकड़ लिया ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया तब तक सूचना पर पहुची फायर सर्विस की गाड़ी ने आग को बुझाया। वह उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि बिद्युत बिभाग की लापरवाही की वजह से से यह नुकशान हुआ है बार बार इंसुलेटर लगाने के लिए सूचना दिया गया है लेकिन कोई सुनवाई बिभाग द्वारा नही किया गया जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ा।
More Stories
वार्षिक परीक्षा पर कार्यक्रम आयोजित कर वितरित किया गया परीक्षाफल
घण्ट घड़ियालों से गूंज उठे मन्दिर व मठ
राम जानकी मंदिर में भगवान श्री राम की प्रतिष्ठा संपन्न