
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के भरपूरवा गांव के पास गुरुवार की देर रात पुलिस और दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने वाले दुधारा थाना के केसवापुर गांव निवासी आरोपित लालचंद्र यादव और गोरखपुर जनपद के चिलुआताल थाना के जगतबेला निवासी दूसरे आरोपित राजपाल प्रजापति को दबोच लिया। पैर में गोली लगने से लालचंद्र यादव घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ज्ञात हो कि 30 मार्च को गोरखपुर जिले के सहजनवां थाना के गोविंदपुर (बढना) गांव निवासी सितारा देवी अपनी ननद संगीता के साथ बरदहिया बाजार में साड़ी खरीदने आई थीं। वह दोनों शाम के करीब पांच बजे कपड़ा खरीदकर अपने घर जाने के लिए डीघा बाईपास के पास वाहन का इंतजार कर रही थीं।
यहां पर उनके गांव का एक ई-रिक्शा चालक दिखा। इस पर बैठकर गांव जाने लगी। अभी थोड़ी दूर आगे एक ढ़ाबे के पास पहुंची ही थीं, इसी दौरान पीछे से आ रहे दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उनके गले से मंगलसूत्र छीन लिया। उनके शोर मचाने पर दोनों बदमाश तेज गति में बाइक से फरार हो गए थे।
कोतवाली पुलिस ने अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की।
पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई थी। जहां कोतवाली पुलिस की टीम ने भरपूरवा गांव के पास के आरोपितों से मुठभेड़ हुई।
इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में लालचंद्र यादव के दाहिने पैर में गोली लगी। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वही उसके दूसरे साथी राजपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से एक देसी तमंचा 315 बोर और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है।