Wednesday, October 29, 2025
HomeUncategorizedवार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन

वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन

बलिया(राष्ट्र की परम्परा)

शिक्षा क्षेत्र बेरूआरबारी के प्राथमिक विद्यालय गांधीनगर करम्बर में आयोजित वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का आयोजन कर विद्यालय के अध्यापको एवं छात्र छात्राओं ने कन्वेंट कल्चर को धत्ता बताते हुऎ लंबे समय से अपेक्षित सरकारी स्कूलों को लोगों द्वारा ऊपेक्षित नजरों से देखने के रीवाज को पूरी तरह समाप्त करने का काम गुरुजनों ने किया विगत पांच सालों से विद्यालय मे क्षेत्र के दर्जनों गांवों से बच्चे इस सरकारी विद्यालय मे गर्म जोशी से शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह क्षेत्र का पहला ऐसा विद्यालय है जहां विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह द्वारा प्राइवेट विद्यालयों की तरह बच्चों को सारी सुविधाएं पठन पाठन हेतू उपलब्ध कराई गई है इस विद्यालय के बच्चे बड़े-बड़े प्राइवेट कन्वेंट स्कूलों के बच्चों को टक्कर देते हैं।कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सर्वप्रथम सरस्वती वंदना,स्वागत गीत एवं भक्ति गीतों के प्रस्तुति के साथ अतिथियों स्वागत किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेरूआरबारी ब्लॉक प्रमुख चंद्र भूषण सिंह भोला ने छात्र छात्राओं को अपने आशिर्वचन में कहा की सरकारी विद्यालयों में इस तरह का कार्यक्रम मैने पहली बर देखा है छात्र छात्राओं ने जो प्रस्तुति दी है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है विशिष्ट अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा की विद्यालय के प्रधानाचार्य ने जनपद के समस्त अध्यापक गणों को अपने कार्य के प्रति ईमानदारी एवं लगन से कार्य करने की प्रेरणा दी है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व शिक्षक शंभू नाथ वर्मा ने कहा कि आज शिक्षको ने ईमानदारी से काम किया तो बड़े-बड़े कन्वेंट स्कूलों को पिछे छोड गांव के नौनिहालों ने हौसलों का उड़न भरना सुरू कर दिया विद्यालय परिवार द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह में विद्यालय के पुरातन छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं समस्त अतिथियों के सत्कार का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया विशाल यादव “विशू”,राहुल यादव,आशीष प्रकाश,नितेश यादव ने कार्यक्रम समाप्त होने तक सबका उचित सम्मान किया इस अवसर पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह, एसआरजी आशुतोष सिंह तोमर, संजय दुबे,सत्य प्रकाश सिंह,ओंकार सिंह,चंद्रप्रकाश पाठक,रेखा शुक्ला हरिवंश शुक्ला,राजेश सिंह,कमलेश मिश्रा,श्वेता,भारत यादव, राजेश सिंह राणा कुणाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक अजीत सिंह तथा सबके प्रति आभार प्रकट रेखा शुक्ला, गौरव सिंह, मुन्नी देवी ने सबका आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments