Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला

आपत्तिजनक वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला

बलिया (राष्ट्र की परम्परा)। बिहार से चलकर यूपी के बलिया में मजदूरी कर जीवनयापन कर रहे पति-पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो बना कर पड़ोसी युवक और उसके दोस्त के द्वारा ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है मामला शहर कोतवाली थाना अंतर्गत बिचलाघाट चौकी क्षेत्र का है इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर गम्भीर धाराओं में जेल भेज दिया। पीड़ित पति ने बताया कि पड़ोसी युवक पानी सप्लाई का काम करता है और हम एक ही मकान में अलग-अलग कमरों में किराए पर रहते है आरोप लगाया कि पड़ोसी युवक के द्वारा रात में चुपके से हमारे कमरे के दरवाजे के नीचे से उस वख्त वीडियो बनाया लिया गया जब मैं और मेरी पत्नी बिस्तर पर संभोग कर रहे थे बताया मैं भी किसी और के वाटर प्लांट में पानी सप्लाई का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूं। मैं रोज पानी सप्लाई करने के लिए घर से बाहर चला जाता हूं। मेरे घर से जाने के बाद पड़ोसी युवक द्वारा अपने द्वारा बनाये गए वीडियो को दिखाकर मेरी पत्नी से सम्बन्ध बनाने के लिए ब्लैकमेल कर रहा था आरोप लगाया कि वीडियो को उसके द्वारा कुछ अन्य लोगो पर शेयर भी किया गया है पीड़ित पति-पत्नी ने इसकी शिकायत लिखित में शहर कोतवाली थाना अंतर्गत बिचलाघाट चौकी पर किया पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामले से जुड़े दो आरोपी युवक राजेश और चन्द्र मोहन को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने पीड़ित पति-पत्नी के तहरीर पर गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments