July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

दबंगो ने 30 साल पुरानी दीवाल गिराई

बालपुर गोंडा।(राष्ट्र की परम्परा)l गुरसड़ा में दबंगों ने परदेश में रह रहे व्यक्ति की 30 साल पुरानी घर की चारदीवारी को बीती रात में गिरा दिया। उनके एक भाई बीच बचाव करने पहुँचे तो दबंगों ने उन्हें भाला-फरसा लेकर दौड़ा लिया। उन्होंने भागकर घर में छिपकर किसी तरह से अपनी जान बचाई। जब यूपी 112 पुलिस को काल करके बुलाया गया तब जाकर दबंगों का तांडव रुका।

मामला थाना कोतवाली करनैलगंज की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र के गांव गुरसड़ा का है। यहां बुधवार की रात में गांव के दबंगों ने करीब 30 साल पहले बनी पवन कुमार तिवारी के घर की चारदीवारी को गिरा दिया। जब उनके भाई ने इसका विरोध करते हुए बीच बचाव करने का प्रयास किया तो दबंगों ने भाला-फरसा लेकर उन्हें दौड़ा लिया। उन्होंने आनन-फानन में किसी तरह से भागकर अपने घर में छिपकर जान बचाई। दबंगों ने चहारदीवारी में लगे खिड़की दरवाजे भी उखाड़कर अपने साथ ले गये।
इसके बाद काल करके जब यूपी 112 पुलिस बुलाई गई तब जाकर दबंगों का तांडव रुका। पवन कुमार तिवारी नोयडा में सपरिवार रहकर अखबार एजेंसी का काम करते है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी उज्जवल कुमार, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर व एसडीएम करनैलगंज हीरालाल को फोन करके सूचना दिया। साथ ही सभी अधिकारियों से इस मामले में मदद की गोहार लगाई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके चलते यहां पर उनके घर में उनके परिवार का कोई नहीं रहता है।उनका घर खाली रहने का दबंगों ने बेजा फायदा उठाया।
प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह से इस बारे में बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनके फोन पर बात नहीं हो पाई। सीओ करनैलगंज मुन्ना उपाध्याय ने बताया इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। इसके बारे में कोतवाल करनैलगंज ही कुछ बता सकते है। चौकी प्रभारी बालपुर नीरज सिंह ने बताया कि गृहस्वामी यहां पर नहीं है और न ही मामले की कोई तहरीर दी गई है। वह एक दो दिन में बाहर से जब आ जायेंगे जैसी तहरीर देंगे उसके अनुसार कार्रवाई कर दी जायेगी।