Monday, September 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपोषण पखवाड़ा मनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

पोषण पखवाड़ा मनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में प्रभारी जिला विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक व डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी की उपस्थिति में पोषण पखवाड़ा मनाए जाने से संबंधित तैयारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट सभागार में आयोजित हुई।
जिला कार्यक्रम अधिकारी सत्येंद्र सिंह ने बताया कि 08 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक जनपद में पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के माध्यम से जन समुदाय को स्वास्थ्य, पोषण और स्वस्थ जीवन शैली के संबंध में जागरूक किया जाएगा।
इस दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम विकास, पंचायती राज, समाज कल्याण, युवा और खेल, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित स्वास्थ्य एवं पोषण से संबंधित कार्यक्रमों को चलाया जाएगा।
परियोजना निदेशक संजय कुमार नायक ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे पोषण पखवाड़ा में अपने विभागीय कार्यों की कार्य योजना बनाकर पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति आम जनमानस को जागरूक करने में आईसीडीएस विभाग का पूर्ण सहयोग करें।
पोषण पखवाड़ा से संबंधित कार्यक्रमों के तैयारियों की समीक्षा के दौरान पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित शपथ उपस्थित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ली गई।
इस अवसर पर डीसी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, जिला कृषि अधिकारी डॉ. सर्वेश यादव, उप क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी- कर्मचारी आदि उपस्थित रहे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments