July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

गुनौरा के मनरेगा कार्यों की अनिमितता की शिकायत पर लोकायुक्त ने डीएम से माँगी आख्या

मनकापुर/गोंडा।(राष्ट्र की परम्परा)। गुनौरा ग्राम पंचायत में जांच का जिन्न एक फिर बोतल से बाहर आ गया है। मामले में लोकायुक्त, उत्तर प्रदेश ने जिलाधिकारी गोण्डा को पत्र भेजकर हुई कार्यवाही से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया है।
मनकापुर ब्लाक की ग्राम पंचायत गुनौरा में पूर्व में हुई जांच में पाई गई अनियमितता को लेकर डीएम डाक्टर उज्जल कुमार को पत्र भेजा है।
उप लोकायुक्त ने पत्र में डीएम से गुनौरा ग्राम पंचायत में हुई अनिमितता के बारे में तत्काल कार्यवाई कराते हुए डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि गुनौरा में हुई मनरेगा आदि विकास कार्यो में अनिमितता के बारे में हुई कार्यवाई की अद्यतन स्थिति तलब किया गया है। यही नही उपलोकायुक्त ने डीएम से सम्पूर्ण रिपोर्ट 16 नवम्बर तक तलब किया है। वही शिकायत कर्ता की पुनः शिकायत को संज्ञान में लेते हुए राम प्रसाद को अपने यहां बुलाकर ऐसे लोक सेवक का नाम एवं पदनाम बताने को कहा है जो कि इस ग्राम पंचायत में हुई सरकारी धन की अनिमितता में संलिप्त रहे हो। लोकायुक्त कार्यालय से यह पत्र जिला अधिकारी के कार्यालय पर पहुंचते ही खलबली मच गयी है। डीएम ने गुनौरा गांव पंचायत में हुई जांच में पाई गई अनियमितता पर हुई कार्रवाई की पूरी पत्रावली को डीपीआरओ ,सीडीओ कार्यालय से तलब किया है। सीडीओ गौरव कुमार ने बताया कि लोकायुक्त के निर्देश पर ब्लाक मनकापुर की ग्राम पंचायत गुनौरा में तैनात रहे सचिव, अन्य जांच में रहे अधिकारियों द्वारा की गयी जांच रिपोर्ट के अभिलेख संबन्धित विभाग को देने के लिए कहा गया है।