July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच मना 18वां स्थापना दिवस

मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र के त्रिभुवन सहाय सुशीला देवी शिक्षण संस्थान राजीव नगर मे विघालय का 18 वां स्थापना दिवस बड़ी ही हर्षोउल्लास के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच मनाया गया। जहां स्कूल के छात्र छात्राओं ने एक से बढकर एक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया, सबसे पहले विघालय के प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रवज्लित व पुष्प अर्पीत कर कार्यक्रम की शुरूआत की, जबकिं प्रिया व पुष्पा ने सरवस्ती गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत की। इसके बाद भगवान कृष्ण पर आधारित लीला बच्चों ने प्रस्तुत किया वही नाटक, नृत्य, संगीत का भी दौर चलता रहा, जहां स्कूल के होनहारों को पुरस्कार देकर विघालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया।इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र मे शिक्षा की अलख जगाने वाले देवढी महाविघालय के कुलमुख्य रवीन्द्र सिह,मण्डल अध्यक्ष भागलपुर इन्द्रेव साहनी, देवन्द्र मिश्रा ,दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव,डाक्टर राममनोहर त्रिपाठी,श्रीनारायण मिश्र, हरीबल्भ शुक्ल, प्रोसोत्म कुशवाहा, अनुप श्रीवास्तव , सुभाष यादव,शैलेश मास्टर, रेनू ,शशीकला, पुष्पा माया, आर्चना, रजत, नागेन्द्र,व्यास, कन्हैया सहित क्षेत्र के गणमान्य लोग सहित विद्यालय के अध्यापक, कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।