
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l गंगा समिति के तत्वाधान में वन प्रभाग के सौजन्य से गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिनेशचन्द्र चौधरी, प्रबन्धक आर0ए0सी0 एकेडमी, खलीलाबाद रहे।
कार्यक्रम का संचालन मनीष कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी द्वारा किया गया। दिनेश चौधरी, प्रबन्धक, आर0ए0सी0 एकेडमी तथा विजय चौधरी, फाउण्डर, ग्रेसियस हाइब्रिड स्कल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों से नदियों एवं अपने आस-पास सफाई रखने की अपील की गयी एवं प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके अलावा, घनश्याम शुक्ला, उप प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा उपस्थित लोगों को गंगा स्वच्छता शपथ दिलाया गया तथा हरी झण्डी दिखाकर गंगा स्वच्छता रैली निकाला गया। जिला गंगा समिति द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर जनपदवासियों को गंगा एवं उसके सहायक नदियों तथा अपने पर्यावरण को साफ-सुथरा एवं स्वच्छ रखने के लिए जागरूक किया गया।
क्विज प्रतियोगिता में काव्या चौधरी प्रथम स्थान, दीपक चौधरी द्वितीय स्थान एवं सागर जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा चित्रकला प्रतियोगिता में माही चौधरी प्रथम स्थान, गन राय द्वितीय स्थान एवं तेजस्विनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रों को रमेश सिंह, प्रधानाध्यापक एवं प्रमोद कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति द्वारा पुरस्कृत किया गयां।
इस aअवसर पर घनश्याम शुक्ला, उप प्रभागीय वनाधिकारी, संतकबीरनगर, इन्द्रभान सोनकर, क्षेत्रीय वन अधिकारी, खलीलाबाद, प्रमोद कुमार सिंह, जिला परियोजना अधिकारी, जिला गंगा समिति, संतकबीरनगर, रमेश सिंह, प्रधानाध्यापक, आर0ए0सी0 एकेडमी, विजय चौधरी, फाउन्डर, ग्रेसियस हाइब्रिड स्कल, मनीष कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, विनोद यादव, वनदरोगा, आशीष त्रिपाठी, वनदरोगा, रामस्वरूप, वनदरोगा, अमित सिंह, वनदरोगा आदि एवं आर0ए0सी0 एकेडमी के अध्यापक तथा छात्र एवं छात्रायें आदि उपस्थित रहे।
More Stories
कार की साइड लगने को लेकर कांवड़ियों और ग्रामीणों में झड़प, कार में तोड़फोड़ व मारपीट
ग्राम सकत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पांच वर्षों में परिवार में सातवीं आत्महत्या से गांव में सनसनी
प्रोफेसर की हरकत से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल!