Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीडीयू की रेट-2024 की परीक्षा संपन्न

डीडीयू की रेट-2024 की परीक्षा संपन्न

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में रेट-2024 की परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो गईं। सुबह और शाम दोनों सत्रों में लगभग 84 फीसदी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।
कुलपति प्रो पूनम टंडन ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और अभ्यर्थियों से परीक्षा व्यवस्था और प्रश्नपत्रों के बारे में बातचीत भी की।
मिली जानकारी के अनुसार प्रातः सत्र में 12 विषयों की परीक्षा संपन्न हुई, जिसमें 2116 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1774 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। इस सत्र में राजनीति विज्ञान, अर्थशास्त्र, पर्यावरण विज्ञान, भूगोल, मनोविज्ञान, गृह विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, वनस्पति विज्ञान, इतिहास, वाणिज्य तथा हिंदी विषय की परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई।
वहीं सायं सत्र में 10 विषयों की परीक्षा हुई, जिसमें 1109 पंजीकृत अभ्यार्थियों में से 952 अभ्यर्थी उपस्थित रहें। इस प्रकार 85.84% उपस्थिति दर्ज की गई। इस सत्र में शिक्षाशास्त्र, समाजशास्त्र, भौतिक विज्ञान, माइक्रोबायोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, दर्शनशास्त्र, उर्दू, रक्षा अध्ययन, विधि तथा शारीरिक शिक्षा विषय की परीक्षा संपन्न हुई।
कुलपति प्रो पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा में देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों से परास्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का शामिल होना सुखद और विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला है। प्रतिभाशाली नए शोधार्थियों का परिसर में स्वागत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments