July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

वलीदपुर नगर पंचायत में नहीं है कोई राष्ट्रीयकृत बैंक: उमाशंकर ओमर

मऊ( राष्ट्र की परम्परा )l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल जिला कमेटी की बैठक कैंप कार्यालय अलाउद्दीनपुरा में जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में रविवार को हुई। जिसका संचालन वलीदपुर के अध्यक्ष मनीष वर्मा ने किया।
बैठक में उपस्थित व्यापारियों ने बताया कि वलीदपुर बाजार में कोई भी बैंक नहीं है। जिसके कारण व्यापारियों, बुनकरों और किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के व्यापारियों को बैंक के काम के लिए 2 किलोमीटर दूर रामनगर मोड़ जाना पड़ता है ।रामनगर मोड़ आने जाने में किसी भी समय कोई अप्रिय और अपराधिक घटना घट जाने का भय बना रहता है।
वलीदपुर के मड़हा गांव में टौंस नदी पर पुल बनकर 3 साल से तैयार है, लेकिन पुल को जोड़ने वाले रास्ते का निर्माण नहीं होने के कारण उसका लाभ आम आदमियों को नहीं मिल पा रहा है। इसी प्रकार वलीदपुर से पट्टी गांव का मार्ग पूरी तरह ध्वस्त
है, उसे भी जल्द से जल्द बनवाने की मांग व्यापार मंडल ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री ओमर ने व्यापारियों को आस्वस्त किया कि आप लोगों द्वारा बताए गए समस्याओं का एक ज्ञापन बनाकर व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही जिलाधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र से मिलकर समस्याओं के हल कराने का पूरा प्रयास करेगा।
श्री ओमर ने बताया कि कोपागंज में बिजली विभाग द्वारा बाजार में जर्जर हुए तारों तथा लटकते हुए तारों को नहीं बदलने के कारण जबरदस्त परेशानियों का सामना आम लोगों को करना पड़ रहा है। इसी प्रकार वन देवी धाम में मेन रोड से जो सड़क मंदिर को गया है, वह भी पूरी तरह से जर्जर हो गया है।वन विभाग द्वारा उसे मरम्मत कराने का आश्वासन तो दिया गया परंतु आज तक मरम्मत नहीं किया गया। इस समस्या के संबंध में भी जिलाधिकारी को जानकारी दी जाएगी।
बैठक में आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर ,मनीष कुमार वर्मा ,जगदीश प्रसाद गुप्ता ,आनंद बरनवाल, अंशु, चंदन चौरसिया, फ़ैज़ अहमद, गोलू मद्धेशिया, रियाज अहमद, श्याम सुंदर मद्धेशिया, हाजी अनवर ,आशीष वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।