Thursday, November 20, 2025
Homeउत्तर प्रदेशतेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक घायल

तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से एक घायल

सलेमपुर/देवरिया( राष्ट्र की परम्परा)

सलेमपुर थाना क्षेत्र के महदहा चौराहे के समीप इंडियल आयल पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति रोड क्रॉस कर रहे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने इनको टक्कर मार दिया जिसमे यह व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया । सलेमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवा दीक्षित निवासी सुरेश तिवारी किसी कार्यवस सलेमपुर आए थे और वापस जा रहे थे अभी महदहा चौराहे के समीप इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने के लिए अपनी गाड़ी टी वी एस एक्सल से रोड क्रॉस कर ही रहे थे । तभी देवरिया के तरफ से आ रही मारुति कार रजिस्ट्रेशन नंबर उ०प्र० 53 ई एक्स 2352 ने इनको जोरदार टक्कर मार दिया जिससे सुरेंद्र तिवारी बुरी तरह घायल हो गए घायल सुरेंद्र तिवारी को स्थानीय लोगो और पुलिस की सहायता से सलेमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टरों ने देवरिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया जहां इनका इलाज चल रहा है । पुलिस द्वारा दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments