
गोंडा (राष्ट्र की परम्परा)। बड़गांव स्थित ददुआ बाजार सुनार गली में जय मां लक्ष्मी पूजा युवा मंच द्वारा भव्य देवी जागरण का आयोजन किया गयाl जिसमें सर्वप्रथम मां लक्ष्मी जी का पूजन पाठ हुआ, उसके बाद आरती हुई। पंडित बांके बिहारी और राज नाथ पंडित जी द्वारा पूजन का कार्यक्रम हुआ। उसके बाद जागरण का कार्यक्रम शुरू हुआ। भजनों की शुरुआत में गायक शिवा पंडित ने गाया “रिद्धि सिद्धि लेकर गणपति जी मेरे घर में पधारो… ” उसके बाद भजन गायक गगनदीप सिंह ने भी भजनों से हाजिरी लगाई। उन्होंने गाया “लगदी बहुत ही प्यारी मेरी मईया जी की पालकी…”, दुनिया मे पावन अयोध्या धाम है.. ओम नमः शिवाय..ये कहता आज रावण है मुझे घर घर मे पाओगे… की प्रस्तुति दी। उसके बाद भजन गायिका बंकू सिस्टर की जोड़ी ने भजनों की लड़ी लगा दी। बंकू सिस्टर की जोड़ी ने “बिगड़ी मेरी बना दे ऐ शेर वाली मैया…”, “बम बम बोल रहा है काश…”, “करुणा बरसाओ…. आदि भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करते रहे। कार्यक्रम में अमन तूफानी और नटराज ग्रुप द्वारा हनुमानजी, राम दरबार और राधा कृष्ण की झांकी दिखाई गयी। कार्यक्रम में साज सज्जा विनय म्यूजिशियंस ग्रुप द्वारा रहा। जागरण में आये हुए भक्तों ने माता ज़ी का दर्शन कर आर्शीवाद लिया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष अमन बर्मा ,अजय कसौधन, राधे श्याम गुप्ता, प्रखर तिवारी,गौरव गुप्ता, गुड्डू तिवारी, कृष्ण कुमार पटवा, सुनील गुप्ता, वेद प्रकाश सोनी, उमाकांत शर्मा, मिश्रीलाल गुप्ता, शिवम् कसौधन, संतोष मोदनवाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
धूमधाम से मनाया जा रहा है पंढरपुर में आषाढी एकादशी महोत्सव