Tuesday, December 23, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन

बघौचघाट,देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
विकास खंड पथरदेवा के कस्बा स्थित डॉ भीमराव जनता शिक्षण संस्थान कुचया विद्यालय परिसर में शनिवार को अंकपत्र एवं पुरस्कार वितरण,सम्मान समारोह का भव्य आयोजन हुआ।विद्यालय इस अवसर पर विद्यार्थियों की उपलब्धियों,अभिभावकों की सहभागिता और शिक्षकों की प्रेरणा से जीवंत हो उठा।समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रबंधक एवं मुख्य अतिथि डॉ विंध्याचल मध्देशिया ने विद्यालय के विकास,छात्रों की सफलता एवं शिक्षकों की मेहनत की सराहना की।उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल अंक अर्जित नहीं,बल्कि राष्ट्र निर्माण का माध्यम है।प्रधानाध्यापक अजय सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में आत्मविश्वास,नेतृत्व क्षमता और अनुशासन को बढ़ावा मिलता हैं।समारोह में कक्षा नर्सरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राएं जो कक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किए उनको पुरस्कृत किया गया।इस मौके पर अंश यादव,ऋतिक गौतम,यश कुमार,प्रिंस चौहान,आकांक्षा कुमारी,खुशी,श्वेता कन्नौजिया,आंचल कन्नौजिया को सम्मानित किया गया।सभी शिक्षकों को विद्यालय परिवार की ओर से पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक अंगद तिवारी ने किया।प्रधानाध्यापक अजय सिंह ने सभी अतिथियों को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया गया।इस मौके पर अजय कुमार सिंह,सुदामा प्रसाद, राजकुमार मद्धेशिया,रमेश मद्धेशिया,सोनू गुप्ता,मोहमद ईशा,संजय सोनकर,विपिन चंद,राजन प्रसाद,रमेश,राजू प्रसाद,संगीता शर्मा,कमलावती देवी,दीपा वर्मा,संजना सिंह आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments