Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedग्रामीण शिक्षा के उत्थान हेतु कार्यशाला का आयोजन

ग्रामीण शिक्षा के उत्थान हेतु कार्यशाला का आयोजन

मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी ने किया उद्घाटन,

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)!विशेश्वरगंज के बीआरसी कैंपस में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने और जन सहयोग से इसे सशक्त बनाने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी द्वारा किया गया।
कार्यशाला में ग्रामीण स्तर पर शिक्षा की स्थिति सुधारने, जन जागरूकता बढ़ाने और समुदाय को शिक्षण प्रक्रिया से जोड़ने पर विस्तृत चर्चा हुई। विधायक प्रतिनिधि ने सरकार द्वारा छात्रों और शिक्षकों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और इनके अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
ग्राम प्रधानों से अपने पंचायतों में शिक्षा को बढ़ावा देने की अपील की गई, जिससे अधिक से अधिक बच्चे स्कूलों से जुड़ सकें और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख सच्चिदानंद पाठक,बरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता राजकुमार शुक्ल,आनन्द पाण्डेय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सरकारी विद्यालयों के शिक्षक, शिक्षक संघ के अधिकारी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यशाला ने शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जनसहयोग को प्रोत्साहित करने का संकल्प लिया, जिससे ग्रामीण शिक्षा को एक नई दिशा मिल सके। इस अवसर पर धनलाल पांडे श्री राजेंद्र त्रिपाठी शिक्षक अखिलेश कुमार मिश्रा कैलाश नाथ भारती श्री जगरूप सिंह प्रभात सिंह श्री सतीश पांडे शरद शुक्ला अमित मिश्रा कार्यक्रम का संचालन और राष्ट्रीय शिक्षक महासंघ के अध्यक्ष आनंद मोहन मिश्रा ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments