
इटियाथोक/गोंडा (राष्ट्र की परम्परा)। स्थानीय थाना क्षेत्र के गनवरिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी की झोपड़ी में अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना में झोपड़ी सहित अंदर रखी हजारों की गृहस्थी जलकर खाक हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के उपरांत पुजारी के द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। बताते चलें कि गनवरिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी महेश्वरी प्रसाद गोस्वामी की झोपड़ी में बीती रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। गनीमत यह रही की पुजारी आगजनी के दौरान झोपड़ी में मौजूद नहीं थे। ग्रामीणों के मुताबिक घटना से कुछ दिन पूर्व गांव के ही कुछ लोगों द्वारा किसी बात को लेकर पुजारी के साथ मारपीट की थी। ग्रामीण इन्हीं दबंग किस्म के लोगों पर पुजारी की गैर मौजूदगी में झोपड़ी में आग लगाने की आशंका जता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने मामले में एक नामजद व एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
एक की मौत, दो गंभीर घायल हाईटेंशन तार की चपेट में आया ताजिया, इलाके में मचा हड़कंप