Thursday, December 25, 2025
HomeUncategorizedजिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नशा उन्मूलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं नशा उन्मूलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया

विधिक सेवा प्राधिकरण आयोजन में सचिव विराट शिरोमणि अपर न्यायाधीश व पूर्व सांसद रहे

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मिहिपुरवा सर्वोदय इंटर कॉलेज सभागार में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।आयोजन में भारी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक, शिक्षक,समाजसेवी ,पर्यावरणविद आदि उपस्थित रहे।वक्ताओं ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याणकारी कार्यक्रमों व निशुल्क विधिक सहायता शिविर के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा लोगो से प्राधिकरण से जुड़ कर अधिकतम वैधानिक जानकारी प्राप्त करने का आवाहन किया। समापन अवसर पर रूल ऑफ लॉ सोसाइटी के तत्वावधान में नशा उन्मुलन अभियान को सफल बनाने का सामूहिक संकल्प भी लिया गया।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव विराट शिरोमणि (अपर जनपद न्यायाधीश) ने कहा कि वृद्ध अशक्त महिला एवं मानशिक रूप से पीड़ित व बच्चो को विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निशुल्क वैधानिक उपचार की प्रभावी व्यवस्था है आम जन को प्राधिकरण के संपर्क में आकर अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए पहल करना चाहिये और उन्होंने कहा कि नशा मानव समाज के लिए घातक है नशा मुक्त समाज बनाने के लिये हम सबको सामुहिक प्रयास करना चाहिए तभी नशा पर पुर्ण विराम संभव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व सांसद अक्षयबर लाल गोंड़ ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलाये जा रहे निशुल्क कानुनी सहायता शिविर की सराहना करते हुए कहा कि नशा स्वस्थ समाज के लिए अभिशाप है इसपर प्रभावी नियंत्रण के लिये जन जागरण अभियान चलाया जाना चाहिये ।पूर्व सांसद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये आवश्यक है कि हम सब मिलकर सघन वृक्षारोपण अभियान चलाएं ताकि धरती मनावनुकूल बनी रह सके।संविधान विशेषज्ञ अनिल त्रिपाठी ने कहा कि विधिक सेवा प्राधिकरण जन सामान्य के लिये लाभप्रद कार्यक्रम चला रहा है सबको प्राधिकरण के साथ जुड़कर अधिकाधिक लाभ उठाना चाहिए।रूल ऑफ लॉ सोसाइटी अध्यक्ष(अवध क्षेत्र)संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि संगठन के तत्वावधान में नशा उन्मुलन अभियान चलाया जा रहा है तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए स्थानीय जन सहयोग से पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण व संरक्षण अभियान भी चलाया जा रहा है।कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी राजेश जोशी तथा धन्यवाद ज्ञापन पूर्व ब्लॉक प्रमुख समाज सेवी श्रवण कुमार मद्धेशिया ने किया ।समापन अवसर पर पर्यावरणविद मिथिलेश जायसवाल को मुख्य अतिथि द्वारा चित्र देकर सम्मानित किया गया तथा रूल ऑफ लॉ सोसाइटी अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव, कानूनविद अनिल त्रिपाठी ,पी एल‌बी हंस राम आज़ाद, अमित कुमार,अध्यक्ष व्यापार मंडल संजय सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा उन्मुलन का सामुहिक संकल्प भी दिलाया गया ।आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी राजेश शिशोदिया, मनीष सिंह, दुर्गेश कुमार, शिक्षक कृष्ण कुमार मौर्य, पर्यावरणविद अमृतांशु आनंद ,प्रवक्ता डॉ पंकज श्रीवास्तव,सर्वेश शास्त्री महाराज ,दुर्गेश कुमार , डी पी श्रीवास्तव एडवोकेट समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन से हुआ उत्कृष्ट उदबोधन व गीत प्रस्तुत करने वाले बच्चो को मुख्य अतिथि द्वारा चित्र देकर पुरूस्कृत भी किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments