July 5, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

सड़क मरम्मत में घटिया निर्माण, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

विजयपुर- झुंगवा सड़क का मामला , ग्रामीणों ने किया जांच की मांग

महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सदर ब्लाक क्षेत्र के विजयपुर से झुंगवा जाने वाली पक्की सड़क के मरम्मत में घटिया निर्माण कार्य होने से दर्जनों ग्रामीण सड़क पर उतर गए। ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़क की मरम्मत में हो रहे लीपा-पोती तथा घटिया निर्माण कार्य के खिलाफ जिला प्रशासन से जांच की मांग किया है। प्राप्त समाचार के अनुसार सदर ब्लाक क्षेत्र के ग्राम पंचायत विजयपुर से झुंगवा तक जाने वाली पक्की सड़क कई वर्षों से क्षतिग्रस्त हो गयी थी। सड़क की मरम्मत कराने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र भी दिया था। विभाग द्वारा 2.5 किमी एवं लागत 45.89 लाख है। स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया, जिसका निर्माण कार्य शुरू किया गया है। परंतु निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ कि आगे हुए पिच टूट कर बिखरने लगा है। गुणवत्ता विहीन सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। ग्रामीणों ने कहा कि इस सड़क से केवलापुर खुर्द, विजयपुर, जमुनिअहवा, देवान टोला, झुंगवा, परसिया, पोखरहवा, परासखांड, जोगा टोला, तिलहिया, डिहुलिया, पंडितपुर, बड़हरा, शेखपुरवा, नाथनगर, खेदुआभार, बेलभरिया आदि गांवों के लोगों का आवागमन होता है। जिसपर विभाग ने 2.5 किमी एवं लागत 45.89 लाख है स्वीकृत किया गया है। निर्माण कार्य चल रहा है। ठेकेदार किसी भी तरह सड़क को पूर्ण कराने में लगे हुए है।अभी कार्य चल ही रहा है। कि सड़क की गिट्टीयां बिखरने लगी है। सड़क की दुर्दशा देख ग्रामीणों ने आज सड़क पर उतर कर विरोध करते हुए सड़क की जांच कर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की मांग किया है।
इस दौरान घिसिआवन , शौकत अली, रजीउल्लाह, कमरुद्दीन,रवि पासवान, शमीम सहित तमाम लोग मौजूद रहें।
इस संबंध में सहायक अभियन्ता कुनाल सिंह , प्रान्तीय खण्ड, लोनिवि महराजगंज से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मौके की जांच कराके अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।