July 4, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

रिजल्ट कार्ड हाथ में मिलते ही बच्चों में दिखी खुशी की लहर

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के नगर पंचायत मगहर स्थित माउंट वैली अकेडमी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह पूर्वक घोषित किया गया। गुरुवार को अपना रिजल्ट पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि दिनेश बहादुर श्रीवास्तव ने विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष आशा श्रीवास्तव, प्रबंधक आत्रेश श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य दुर्गेश कुमार के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया। जिसके बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया गया।
वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए विद्यालय के प्रबंधक आत्रेश श्रीवास्तव ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस साल अच्छा-छात्राओं का अच्छा परिणाम आया है। ऐसे ही लगनशील होकर छात्र-छात्राएं पठन-पाठन पर ध्यान दे तो उनका भविष्य सबसे बढ़िया बन सकता है।
बच्चों के चौमुखी विकास पर भी दिया जोर उन्होंने कहा कि बच्चों केवल किताबी ज्ञान देना ही उनका विकास नहीं हुआ है। बच्चों को व्यवहारिक शिक्षा देना भी जरूरी है। बच्चों को सर्वांगीण विकास करना जरूरी है।
समारोह में बच्चों को खेलकूद, अनुशासन, नियमितता और विभिन्न विषयों में उनके शैक्षिक उपलब्धि के लिए प्रत्येक कक्षा से पांच बच्चों को मंच पर उनके माता-पिता के साथ सम्मानित किया गया। प्री-प्राइमरी, प्राइमरी और जूनियर के टापर्स कृशा श्रीवास्तव (यू के जी), निधि (क्लास 3), अजहान खान (क्लास 7) को ब्रांड न्यू साइकिल देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया।
इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक अभिभावक और बच्चे उपस्थित रहे।

You may have missed